तुर्की द्वारा पाकिस्तान को भारत के खिलाफ़ ड्रोन दिए जाने से देश में रोष है, जिसके चलते कई भारतीय पर्यटन कंपनियों ने तुर्की की बुकिंग बंद कर दी है. इस बहिष्कार से तुर्की को भारतीय पर्यटकों से होने वाली करोड़ों रुपए की वार्षिक आय का नुकसान हो सकता है, जबकि भारत ने भूकंप के समय तुर्की की मदद की थी.