तिरुपति बालाजी मंदिर के घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. देशभर के साधु-संत और हिंदू संगठन इस मामले पर आक्रोशित हैं और उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया है. तिरुपति बालाजी मंदिर में लोगों की दुनियाभर में आस्था है और इस घोटाले के कारण उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है. इस घोटाले की जांच की मांग की जा रही है और इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आंध्र प्रदेश के डेप्युटी सीएम पवन कल्याण ने 11 दिनों का पश्चाताप दिखाने का संकल्प किया है.