बीजेपी बिहार की नई सरकार की जमकर लानत मलामत कर रही है, लेकिन बिहार से ही एक और तस्वीर सामने आई है जो न सिर्फ नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े करती है बल्कि बताती है कि बिहार में कानून व्यवस्था कैसे एक बाहुबली के आगे नतमस्तक है. नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था किस कदर हाथ बांधे खड़ी है और अपराधी के पांव में जनता किस तरह पड़ी है इन तस्वीरों से समझा जा सकता है. आप भी देखें ये तस्वीरें और समझें बिहार में क्या है कानून व्यवस्था का हाल.
In photos being shared widely on social media, former MLA and strongman Anand Mohan, serving life sentence in murder was seen meeting his family members while he was taken to patna by the police. Watch this video to know more.