बिहार में हुए सियासी बदलाव के बाद अब BJP एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी कुछ बड़े फैसले ले सकती है और इस बैठक के बाद कुछ लोगों पर गाज भी गिर सकती है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर RJD, कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के साथ बिहार में सरकार बनाई है.