संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सत्र में कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता जुनैद कुरैशी ने अक्साई चिन पर चीन के अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया है. इस पर चीन ने विरोध जताया है. अक्साई चीन का साइज लगभग भूटान के बराबर है. इसका अधिकतर हिस्सा चीन ने 1950 में कब्जा लिया था और 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान इन इलाको में सैन्य पकड़ मजबूत कर दी थी. दोनों देशों के बीच बना सालों पुराना विवाद क्या है? कब से शुरु हुआ और इसका पूरा इतिहास क्या है? इस वीडियो में देखें.