scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के नाम कृषि मंत्री Narendra Tomar की चिट्ठी, सरकार ने दिए ये 8 आश्वासन

किसानों के नाम कृषि मंत्री Narendra Tomar की चिट्ठी, सरकार ने दिए ये 8 आश्वासन

पिछले 23 दिन से नए कृषि कानून पर किसान और सरकार के बीच घमासान जारी है. कई बार सरकार के साथ बातचीत में कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. किसान नए कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार भी टस से मस नहीं हो रही. नवंबर में शुरू हुआ आंदोलन अब दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में भी दहक रहा है. दिल्ली की सीमा पर 3 डिग्री तापमान में भी किसान डटे हैं. सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने लिखित में भी नकार दिया है. अब कृषि मंत्री ने किसानों को 8 पन्नों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें नए बिल के सभी पहलुओं को बारीकी से समझाया गया है. देखें वीडियो.

With the ongoing farmers' agitation entering its fourth week, Union Minister for Agriculture Narendra Singh Tomar has written a letter to farmers protesting against the Centre's three new farm laws. In his eight-page letter to the farmers on Thursday, Tomar said the government is ready to give a written assurance regarding MSP. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement