कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19 वां दिन. दिल्ली के तीन बॉर्डर पर अन्नदाता एक दिन के उपवास पर हैं. कुल 40 किसान उपवास पर हैं लेकिन हजारों किसानों का समर्थन है लेकिन सियासत भी उपवास पर जोर मार रही है. AAP बनाम BJP , AAP बनाम BJP, कांग्रेस बनाम बीजेपी के सियासी बयान शोर कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का अनशन में उतरना दिल्ली की राजनीति में तनातनी की नई वजह बन गया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आम आदमी पार्टी के सामूहिक अनशन को पाखंड बताया. बीजेपी सीधे-सीधे कह रही है कि केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं. देखें वीडियो.
The ongoing farmer agitation sparked a debate in political corridors. BJP is targeting AAP, whereas AAP is questioning BJP over the farm bills. Today, CM Arvind Kejriwal observed a long day fast in support of farmers, but BJP called it dhong. In this video, watch who said what.