scorecardresearch
 
Advertisement

आज की पॉपुलर न्यूज: भीषण गर्मी से झुलसे कई राज्य, सउदी अरब ने बढ़ाए कच्चे तेल के दाम

आज की पॉपुलर न्यूज: भीषण गर्मी से झुलसे कई राज्य, सउदी अरब ने बढ़ाए कच्चे तेल के दाम

ब‍िहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (जेडीयू) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ल‍िए बुधवार का द‍िन राहत भरी खबर लेकर आया. उनपर लगे आचार संह‍िता के उल्लघंन के 12 साल पुराने मामले में आज पलामू स‍िव‍िल कोर्ट में सुनवाई थी, ज‍िसमें उन्हें कोर्ट ने बरी कर द‍िया, हालांक‍ि उनपर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दूसरी तरफ सउदी अरब ने कच्चे तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है, जो क‍ि भारत के ल‍िए एक बड़ा झटका है. क्योंक‍ि भारत में आयात होने वाले कच्चे तेल का बड़ा ह‍िस्सा सउदी अरब से ही होता है. ऐसी ही अन्य अहम और ताजा खबरों के ल‍िए देखें आज की पॉपुलर न्यूज.

Advertisement
Advertisement