नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वजह है स्टंटबाजी कर रहा शख्स. क्योंकि निजामुल खान नाम का ये शख्स एक मर्डर का आरोपी है और पुलिस के हिसाब से ये जेल में बंद है. इसलिए सब इसे बाहर देखकर हैरान हैं. निजामुल खान नाम के इस शख्स पर अपनी प्रेमिका के भाई को मारने का आरोप है. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तब पता तला कि दो साल पहले अंदर गया ये शख्स अभी जमानत पर बाहर है. और बाहर आने बाद उसने खुदसे अपना वीडियो बनाकर सोश्ल मीडिया पर पोस्ट किया. देखें पॉपुलर न्यूज.