scorecardresearch
 
Advertisement

Flood News: सैलाब का ऐसा जोर, कहीं इंसान तो कहीं बह गईं गायें! 10 साल में 15 हजार लोगों की मौत

Flood News: सैलाब का ऐसा जोर, कहीं इंसान तो कहीं बह गईं गायें! 10 साल में 15 हजार लोगों की मौत

मौसम को लेकर हिंदुस्तान दो हिस्सों में बंट गया है. एक हिस्सा वो है जहां पर जरूरत से ज्यादा बारिश हो रही है. दूसरा हिस्सा वो है जहां से बादल रूठ गए हैं. जहां बारिश हो रही है वहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिंदगियां खतरे में हैं. शहर-शहर जिंदगी और मौत के बीच मुकाबला चल रहा है. जिस देश में हर साल 1500 लोग बाढ़ से मर जाते हों भारत का नागरिक हर साल बारिश से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करता है। टिके रहने के लिए पूरी ताकत लगाता है लेकिन कुदरत के सामने उसके पैर जल्द ही उखड़ जाते हैं. देखें ये वीडियो.

In India, Every year 1500 people die due to floods. Every year the citizen of India prepares himself to face the rains. Watch this video t know more about the statistics and counts of deaths due to flood and heavy rain.

Advertisement
Advertisement