scorecardresearch
 

ट्यूशन टीचर संग भागी: बच्चों को घर आकर पढ़ाने वाले से हुआ प्यार, महिला हुई फरार

पति दूसरे शहर में रहकर नौकरी कर रहा था. पाई-पाई जोड़कर वह दूसरे शहर में किराए पर रहने वाले पत्नी और बच्चों के लिए खर्चा भेजता था. लेकिन इधर घर में पत्नी अलग ही गुल खिला रही थी. बच्चों को पढ़ने वाले टीचर से न जाने कब महिला को प्यार हो गया, इसकी भनक तक किसी को नहीं लग पाई. उनके फरार होने पर पूरा मामला सामने आया.

Advertisement
X
पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार. (दाएं फरार पत्नी की तस्वीर)
पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार. (दाएं फरार पत्नी की तस्वीर)

Love Affairs: बच्चों को घर आकर ट्यूशन पढ़ाने वाले एक टीचर पर एक महिला का दिल आ गया. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि पति को छोड़ दो बच्चों की मां अपने प्रेमी टीचर के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति अब अपने बच्चों और पत्नी को वापस पाने के लिए पुलिस के पास गुहार लगाता फिर रहा है. 

बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना इलाके में रहने वाले अजीत कुमार ने पत्नी गोल्डी और दो बच्चों को शहर में किराए पर मकान लेकर रखा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल हो सके. अजीत ने अपने दोनों बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भर्ती करवाया और घर पर पढ़ने के लिए एक प्राइवेट टीचर रवि कुमार को भी लगा दिया. खुद अजित पटना में रहकर नौकरी करने लगा ताकि परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके. 

इसी बीच, अचानक बीती 18 मई को दोनों बच्चों के साथ महिला अपने बच्चों के साथ गायब हो गई. इसकी जानकारी किसी परिजन ने पटना में नौकरी कर रहे अजीत को दी. अजीत भागा-भागा दरभंगा पहुंचा. सभी तरफ पत्नी और बच्चों की खोजबीन की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच, पता चला कि बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर रवि कुमार भी उसी दिन से अपने घर से लापता है. तब दोनों के प्यार की कहानी सामने आई. 

Advertisement
अजीत और गोल्डी की शादी साल 2010 में हुई थी. (फाइल फोटो)

इसके बाद पीड़ित पति ने मामले की सूचना बहादुरपुर थाने को दी. 25 मई को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस अब महिला और उसके प्रेमी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तालाश कर रही है. पूरे मामले में पुलिस फिलहाल जांच की बात कह कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 

ये भी पढ़ें:- प्रेमी की बाहों में थी दुल्हन, शादी के 5वें दिन मचा बवाल तो बोली- उसी के साथ रहूंगी

ये भी पढ़ें:-  सहेली के प्यार में पड़ी 3 बच्चों की मां, समलैंगिक संबंधों के चलते पति को छोड़ गई

 

Advertisement
Advertisement