scorecardresearch
 

ठंड की दस्तक! दिल्ली-यूपी में गिरने लगा पारा, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, देशभर के मौसम पर जानें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 नवंबर को अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों में 10 नवंबर के बाद तेजी से ठंड बढ़ सकती है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों में 10 नवंबर के बाद तेजी से ठंड बढ़ेगी. IMD ने 7 नवंबर को अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, सुबह के समय दिल्ली में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement


इसके अलावा केरल, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. 

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश के ऊपर स्थित है. एक और चक्रवाती परिसंचरण अरब सागर के मध्य भाग में सक्रिय है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण मन्नार की खाड़ी और इसके आस-पास के श्रीलंका तट के ऊपर स्थित है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement