scorecardresearch
 

Heat Wave Alert: जून की जानलेवा गर्मी! यूपी-बिहार में प्रचंड लू का कहर, हीट स्ट्रोक से 100 से अधिक लोगों की मौत

IMD Heat Wave Alert: यूपी-बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है. भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्‍ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. मौसम विभाग ने 19 जून तक ऐसी ही गर्मी का सितम जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.

Advertisement
X
IMD Heatwave Alert in Bihar and Urrar Pradesh  (File Photo)
IMD Heatwave Alert in Bihar and Urrar Pradesh (File Photo)

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में जून की जानलेवा गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. यूपी के बलिया में बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक के कारण 3 दिन में 54 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है. 

भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्‍ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. बता दें कि यूपी-बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने यूपी और बिहार के कई जिलों में गर्मी का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा,नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में भीषण हीट वेव की चेतावनी दी है. आरा में लू लगने से अब तक 10 से 12 लोगों की मौत हुई है. गर्मी के बीच बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में उल्टी-दस्त, बेहोशी और दम फुलने के साथ-साथ ब्लडप्रेशर जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, यूपी को भी भीषण लू और गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

पटना में 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, 24 जून तक स्कूल बंद 

पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत हुई है. एनएमसीएच में 19 मरीजों की जान गई तो वहीं, पीएमसीएच में 16 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के अन्य जिलों में लू लगने से 9 लोगों ने जान गंवाई है. बेगूसराय, सासाराम और नवादा में दो–दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर और औरंगाबाद में एक-एक शख्स की जान गई. मौसम विभाग (IMD) ने 19 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. पटना में 24 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले 19 जून को स्कूल खुलने वाले थे.

बलिया में गर्मी से गई 54 लोगों की जान

यूपी के बलिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या तथा मरने वालों कि संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है. 15,16 और 17 जून यानी तीन दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न कारणों से करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिसमें 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 4 बजे शाम तक 11 यानी कुल 54 मरीजों कि मौत हो चुकी है.

Advertisement

यूपी और बिहार दोनों ही राज्यों में दिन के समय चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. पारा चढ़ने की रफ्तार इतनी तेज है कि सुबह होने के बाद ही दोपहर की गर्मी का एहसास हो रहा है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों सितम ढाने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. 

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए लू की चेतावनी जारी की है. इस बीच बिहार सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें  लोगों से अपील की गई है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोग घर से बाहर नहीं निकलें. झारखंड के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं. जमशेदपुर में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके अलावा महाराष्ट्र में विदर्भ इलाका भी इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 11 जिलों के लिए अगले पांच दिन जबरदस्त गर्मी की चेतावनी जारी की है.

 

Advertisement
Advertisement