scorecardresearch
 

'पटक-पटक कर मारेंगे' वाले बयान को लेकर निशिकांत दुबे पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- कुछ लोग लकड़बग्घे की तरह...

निशिकांत दुबे ने शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस को यूपी-बिहार आने की चुनौती दी थी और कहा था कि पटक-पटक कर मारेंगे. इस बयान पर अब उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
X
निशिकांत दुबे, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
निशिकांत दुबे, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के बीच झारखंड की गोड्डा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को यूपी-बिहार आने की चुनौती दी थी. निशिकांत ने राज ठाकरे के लिए पटक-पटक कर मारेंगे वाली टिप्पणी की थी. इस बयान पर अब शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया आई है.

उद्धव ने निशिकांत दुबे पर पलटवार करते हुए कहा है कि कुछ लोग लकड़बग्घे की तरह राज्य में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलने, राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उद्धव ने कहा कि राजनीति की यह शैली अब अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है. मुंबई में हमारी रैली की सफलता से बीजेपी बेचैन है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि हम किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं. संसद में हमारे सांसद भी हिंदी बोलते हैं. लेकिन हम किसी भी भाषा को जबरन थोपे जाने का विरोध करते हैं, ऐसे किसी भी प्रयास के खिलाफ हैं. उद्धव ठाकरे ने गैर मराठी लोगों के साथ हिंसक घटनाओं की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार की आलोचना की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह लोग महाराष्ट्र और मराठी भाषा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मराठी अधिकार के लिए आंदोलन करने वालों की तुलना आतंकियों से करना इस बात का सबूत है कि वह लोग महाराष्ट्र और मराठी के खिलाफ हैं. उद्धव ठाकरे ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पहलगाम के आतंकी बीजेपी नेताओं के घरों में छिपे हैं? मराठी लोगों का अपमान करने वालों के साथ खड़े होने पर इन्हें शर्म आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: कैसे खिसकती गई ठाकरे परिवार की सियासी जमीन? उद्धव और राज ऐसे ही नहीं छेड़ रहे 'मराठी वॉर'

उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस के संयुक्त रैली को रुदाली बताने वाले बयान पर भी टिप्पणी की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी लोगों के लिए गर्व के पल को रुदाली कहना बहुत ही घटिया और बीमार मानसिकता को दर्शाता है. देवेंद्र फडणवीस को मराठी लोगों के उत्सव का अपमान करने के लिए हिंदी शब्द उधार लेना पड़ा. बीजेपी को रोने के लिए भी अन्य दलों से लोगों को उधार लेना पड़ता है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की बीजेपी अब अस्तित्व में नहीं है.

योगेश कदम ने निशिकांत को दी चेतावनी

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना (शिंदे) के कोटे से मंत्री योगेश कदम ने निशिकांत दुबे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह फिर से ऐसे बयान देते हैं, तो कड़ी प्रतिक्रिया होगी. वह चार बार के सांसद हैं, उनके कद के व्यक्ति का ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिहार-UP आओ, पटक-पटक के मारेंगे...', BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को खुली चुनौती

योगेश कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन हमने किसी को केवल मराठी बोलने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया. हमने अन्य भाषाओं के महत्व को नकारा नहीं. ऐसे बयानों से देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है. 

क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी पर मचे सियासी घमासान के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने मराठी नहीं बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी. राज ठाकरे का भी एक बयान आया था कि मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ. निशिकांत दुबे ने एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) को चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत है तो उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी मारो. अगर खुद को बॉस समझते हो तो यूपी-बिहार आओ, तुमको पटक-पटक कर मारेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement