scorecardresearch
 

तृणमूल नेता जटिल मंडल की विरोधियों को धमकी... हाथ काट देंगे और जान से मार देंगे 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के तृणमूल नेता ने भरी जनसभा में विरोधियों को धमकी दी. उनके निशाने पर खासतौर पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता थे. बीरभूम में मयुरेश्वर के पंचायत नेता जटिल मंडल ने कहा कि अगर वोट दोगे, तो हाथ काट देंगे या जान से मार देंगे. थाना, पुलिस कोर्ट, किसी जगह कुछ नहीं चलेगा. मार-मारकर हड्डियां तोड़ देंगे. 

Advertisement
X
जनसभा में खुलेआम धमकी देते तृणमूल के नेता जटिल मंडल.
जनसभा में खुलेआम धमकी देते तृणमूल के नेता जटिल मंडल.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के तृणमूल नेता ने भरी जनसभा में विरोधियों खासतौर पर बीजेपी को निशाने पर लेकर धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर वोट दोगे, तो हाथ काट दिया जाएगा या जान से मार दिए जाओगे. बीरभूम में मयुरेश्वर के पंचायत नेता जटिल मंडल ने धमकी भरा भाषण चर्चा में है. 

उन्होंने कहा कि तुम खा रहे हो हमारा और सर्वनाश भी हमारा कर रहे हो. हम लोग क्या शाखा सिंदूर पहन कर बैठे हैं. मां-बहनों की तरह हमारे हाथ में चूड़ी नहीं है. घड़ी भी नहीं है. पीट कर सीधा कर देंगे. केंद्रीय वाहिनी तुम्हारे बाप की नहीं है, चुनाव के बाद चली जाएगी तब तुम फंसोगे क्योंकि ग्राम पंचायत हमारी है.

यह भी पढ़ें- रातोरात करोड़पति बनने के बाद चाय ही बेचेगा अरुण, वजह कर देगी हैरान

थाना, पुलिस, कोर्ट... कहीं नहीं होगी सुनवाई 

जटिल मंडल यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे धमकाते हुए कहा कि जिला परिषद हमारी है. पंचायत समिति हमारी है और विधानसभा भी हमारी है. चारों जगह हमारी है. थाना, पुलिस, कोर्ट... किसी जगह कुछ नहीं चलेगा. मार-मारकर हड्डियां तोड़ देंगे. 

वोट दो या न दो, लेकिन घर से मत निकलना 

Advertisement

तुम वोट दो या न दो, घर से मत निकलना. यह बात अभी से बता देनी होगी. एक राउंड बता देना होगा. कान में गुरु जैसे मंत्रा देता है, वैसे मंत्र दे रहा हूं. बता देना होगा कि अगर बेईमानी की तो बचोगे नहीं. तुझे बाहर निकालने की जरूरत नहीं है. वोट मत देना, लेकिन हमारे खिलाफ कुछ कहा, तो हाथ काट देंगे. एकदम हाथ काट देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement