scorecardresearch
 

तमिलनाडु: मछुआरों को समुद्र किनारे मिला जिंदा मोर्टार, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

सेरुदूर के मछुआरों को समुद्र किनारे से जिंदा मोर्टार मिले हैं. जिसके बाद मछुआरों ने किझइयूर पुलिस को इस बात की सूचना दी और जिंदा मोर्टार उनके हवाले कर दिया.

Advertisement
X
जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप (फोटो- आजतक)
जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समुद्र किनारे मिला जिंदा मोर्टार
  • मोर्टार मिलने से इलाके में हड़कंप

तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में मछुआरों को जिंदा मोर्टार शेल्स मिले हैं. सेरुदूर के मछुआरों को समुद्र किनारे से ये जिंदा मोर्टार मिले हैं. जिसके बाद मछुआरों ने किझइयूर पुलिस को इस बात की सूचना दी और जिंदा मोर्टार उनके हवाले कर दिया. इससे पहले एक एक्सपर्ट ने देखा कि सभी मोर्टार जिंदा है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रदेश बम निरोधक दस्ता को इस बात की सूचना दी.

इस बात की जानकारी मिलते ही चेन्नई से एक टीम सेरुदूर पहुंची और समुद्र किनारे मौजूद जिंदा मोर्टार को डिस्पोज किया. इस बार में कई अन्य विभागों को भी सूचना दे दी गई है. आगे की जांच जारी है. 

 

 

Advertisement
Advertisement