नए साल की शुरुआत हो गई है. अब समय आ गया है कि साल 2022 पर नजर डालने का. पूरे साल जो खबरों में छाए रहे, उनमें से सबसे तेज कौन निकला? अब जब सम्मान की बारी है, जिसे आप नवाजना चाहते हैं अपने हीरोज के रूप में. इनमें राजनेता, एक्टर, क्रिकेटर के नाम शामिल हैं. ऐसे ही कुछ बेहतरीन लोगों को सम्मानित करने के लिए आजतक लाया है सबसे तेज अवॉर्ड. जानिए खेल, राजनीति और सिने जगत से जुड़ी साल की सबसे तेज हस्तियां. जानिए अवॉर्ड्स पोल के नतीजे...
सबसे तेज हीरो का अवॉर्ड अल्लु अर्जुन को दिया गया है. जबकि सबसे तेज हिरोइन का खिताब आलिया भट्ट को मिला. इसी तरह, सबसे तेज क्रिकेटर का अवॉर्ड सुर्य कुमार यादव को मिला. जबकि सबसे तेज मुख्यमंत्री का अवॉर्ड यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला. वहीं, सबसे तेज राजनेता का खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है.
क्या तरीका है...
दर्शकों ने वॉटसऐप समेत सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजे और अपनी राय देकर रजिस्ट्रेशन करवाया. इसके साथ ही करीबी मुकाबले की स्थिति में आजतक का इडिटोरियल बोर्ड तय करता है. उसके आधार विजेता तय होते हैं.
कैटेगिरीज...
सबसे तेज एक्टर-एक्ट्रेस, सबसे तेज मुख्यमंत्री, सबसे तेज नेता, सबसे तेज क्रिकेटर के नाम फाइनल होते हैं.
सबसे तेज हीरो कौन?
सबसे तेज एक्टर की कैटेगिरी में अल्लू अर्जुन को नॉमिनी किया गया. दक्षिण के अल्लू ने पुष्पा के जरिए बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है. इसी तरह, तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अजय देवगन का नाम भी नॉमिनी में था. तीसरे नॉमिनी में कार्तिक आर्यन का नाम था. चौथे नॉमिनी केजीएफ फेम के यश थे. हालांकि, सबसे तेज हीरो का अवॉडर्स अल्लू अर्जुन को मिला है. अवॉडर्स जीतने पर अल्लू ने कहा कि मैं आजतक को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे 2022 के लिए सबसे तेज एक्टर के रूप में चुना गया है.
इसी तरह, सबसे तेज हिरोइन के लिए भी नॉमिनी आए. इसमें पुष्पा, सीतारामम और गुडबॉय फेम रश्मिका मंदाना, भूलभुलैया फेम कियारा आडवाणी और गंगूबाई काठियावाड़ी फेम आलिया भट्ट और तापिसी पन्नू का नाम शामिल था.
क्रिकेटर के लिए नॉमिनी में हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली, स्मृति मंदाना का नाम था. विजेता सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दर्शकों का शुक्रिया, जिन्होंने अवॉर्ड के लिए चुना है. 2023 में भी अवॉर्ड पाने की कोशिश करूंगा.
सबसे तेज मुख्यमंत्री के लिए नॉमिनी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, अरविंद केजरीवाल, भूपेश बघेल का नाम था. विजेता के रूप में योगी आदित्यनाथ ने खिताब जीता.
इसी तरह, सबसे तेज राजनेता के नॉमिनी में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार का नाम था. ये अवॉर्ड पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता. दिलचस्प बात ये रही कि अरविंद केजरीवाल सबसे तेज राजनेता और सबसे तेज मुख्यमंत्री के लिए नॉमिनी हुए.