scorecardresearch
 

पश्चिमी विचार विफल रहे, दुनिया की समस्याओं का समाधान सिर्फ भारतीयता में है- आरएसएस चीफ मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज विश्व जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उनका समाधान केवल 'भारतीयता' में है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विचार लोगों के जीवन में सुख और संतुष्टि लाने के लिए किए गए, लेकिन वे असफल रहे हैं.

Advertisement
X
RSS चीफ का मानना है कि भारतीयता से ही दुनिया में सुख और संतुष्टि लाई जा सकती है. (फाइल फोटो)
RSS चीफ का मानना है कि भारतीयता से ही दुनिया में सुख और संतुष्टि लाई जा सकती है. (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि आज पूरी दुनिया कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है और इसका समाधान केवल 'भारतीयता' में है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2000 वर्षों से विश्व में जो कोशिश पश्चिमी विचारों के आधार पर लोगों के जीवन में सुख और संतुष्टि लाने के लिए किए गए, वे असफल रहे हैं.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा, "विज्ञान और आर्थिक प्रगति ने लोगों को भौतिक सुविधाएं दीं, लेकिन दुख को खत्म नहीं कर पाईं. अब दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है." उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे भारतीय मूल्यों को आत्मसात करें और दुनिया के सामने समाधान पेश करें.

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर BJP नेता की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- बुजुर्ग हो गए तो क्या कचरे में डाल दोगे?

इसी के साथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा संगठन भारतीय मजदूर संघ (BMS) बुधवार को अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है. यह जानकारी BMS अध्यक्ष हीरान्मय पांड्या ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा, "23 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे."

बीएमएस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मोहन भागवत

Advertisement

RSS प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साथ ही केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. BMS की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी. इस मौके पर संगठन अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करेगा.

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने की 75 साल और साइड हो जाने की बात, विपक्ष ने कहा- यह PM नरेंद्र मोदी को संदेश

बीएमएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रेड यूनियन के नेता, कर्मचारी

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के भारत निदेशक, वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधिकारी, सांसद और अन्य ट्रेड यूनियन नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी. BMS अध्यक्ष पांड्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली और NCR क्षेत्र के हजारों कर्मचारी, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, महासचिव, फेडरेशन लीडर्स और विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement