Rahul Gandhi claims BJP rigged Maharashtra polls: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक लेख लिखा है, जिसके बाद हंगामा मच गया है. राहुल गांधी का यह लेख एक अंग्रेजी अखबार में छपा है. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी कर भाजपा को फायदा पहुंचाया गया. उनके लेख को टारगेट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल का नया लेख, चुनाव दर चुनाव हारने की उनकी उदासी और हताशा के कारण फर्जी नैरेटिव गढ़ने का एक खाका है.
जेपी नड्डा ने 'X' पर लिखा, 'राहुल गांधी का नया लेख, चुनाव दर चुनाव हारने की उनकी उदासी और हताशा के कारण, फर्जी कहानियां गढ़ने का एक खाका है.'
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लिखा, वह यह सब स्टेप बाय स्टेप करते हैं. उदहारण देते हुए भाजपा नेता ने लिखा,
स्टेप 1: उनकी हरकतों की वजह से कांग्रेस पार्टी को हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है.
स्टेप 2: आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, वह अजीबोगरीब साजिशें रचते हैं और धांधली का रोना रोता हैं.
स्टेप 3: सभी तथ्यों और आंकड़ों को नज़रअंदाज़ करते हैं.
स्टेप 4: बिना किसी सबूत के संस्थाओं को बदनाम करते हैं.
स्टेप 5: तथ्यों से ज्यादा सुर्खियां बटोरने की उम्मीद करते हैं.
बार-बार बेनकाब होने के बावजूद, वह बेशर्मी से झूठ फैलाते रहते हैं. और, वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि बिहार में उनकी हार तय है. लोकतंत्र को नाटक की ज़रूरत नहीं है. सच्चाई की ज़रूरत है.
राहुल को पता है, बिहार चुनाव हार रहे हैं: चिराग
उधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के नेता चिराग पासवान ने भी इस लेख के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले से ही पता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बिहार में हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वह अभी से महाराष्ट्र में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अपनी हार की भूमिका तैयार कर रहे हैं.
चिराग ने कहा, 'अब राहुल गांधी EVM का बहाना नहीं बना पा रहे हैं, इसलिए नया बहाना लेकर आए हैं कि फर्जी वोटर तैयार किए जा रहे हैं. यह उनकी हताशा का संकेत है.' उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने बिहार में हार मान ली है और अब वह मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
चिराग ने बढ़ते अपराध पर जताई चिंता
बिहार में बढ़ते अपराध पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी बिहार सरकार की है, हालांकि वह सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह मुद्दा जनता से जुड़ा हुआ है और इसलिए यह उनके लिए भी चिंता का विषय है.
CM की कुर्सी पूरी तरह स्थिर है
एनडीए में दरार की अटकलों को खारिज करते हुए चिराग ने कहा, जो लोग भ्रम फैला रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर रखे हुए हूं, उन्हें मैं साफ कर दूं कि ऐसा कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पूरी तरह से स्थिर है और आने वाले समय में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी का होगा
अपने चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा या लड़ूंगा भी या नहीं, इसका फैसला मेरी पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.
चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बिहार में बनने जा रही है.
इनपुट सहित