मई के महीने में इस बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में अगले चार दिनों तक गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, अगर मॉनसून की बात करें तो अगले 3-4 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के कुछ और हिस्सों, बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के शेष हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 31 मई (बुधवार) को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 01 जून को भी बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो 05 जून तक नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में 01 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज और कल हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड में 02 जून तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. राजस्थान में आज 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत और लक्षद्वीप के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.