scorecardresearch
 

एक ही दिन में PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से कीं अलग-अलग मुलाकातें, सियासी अटकलें तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिले. इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात (Photo: PTI)
राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात (Photo: PTI)

राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार शाम को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.

उपराष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के बीच बढ़ा सियासी तापमान

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

चुनाव आयोग ने एक अगस्त को उपराष्ट्रपति के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. 

धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

21 जुलाई, 2025 को जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. मानसून सत्र के पहले दिन की समाप्ति के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा था.

बिहार में SIR प्रक्रिया पर घमासान

दूसरी ओर, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद चल रहा है. इस प्रक्रिया को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है. इस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार चर्चा करवाने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

Amit Shah
राष्ट्रपति भवन में अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात (Photo: PTI)

फ़िलहाल प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाक़ात का असली कारण अब तक पता नहीं है. हालांकि, मुलाकात ने राजनीतिक गतिविधियों को और तेज कर दिया है.

अमेरिका-रूस मुद्दे के बीच भी बढ़ी हलचल

ये मुलाकात ऐसे समय में भी हुई जब भारत का मित्र देश अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस से सैन्य साजो-सामान व कच्चा तेल खरीदने के चलते पेनल्टी लगाने का ऐलान किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले 16 जुलाई 2025 को भी प्रधानमंत्री मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement