scorecardresearch
 

NewsWrap: कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई गई है. बिल्डिंग के मलबे में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पद पर बने रहने के लिए मान गई हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई गई है. बिल्डिंग के मलबे में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पद पर बने रहने के लिए मान गई हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

1- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार शाम रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. ये घटना काजलपुरा इलाके की बताई गई है. फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

2- फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया, 4-5 महीनों में होंगे चुनाव

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले 4-5 महीने में होगें. वहीं बैठक में यह भी तय किया गया कि अब कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए. इससे पहले बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जबकि एके एंटनी ने पत्र को क्रूर कहा.

Advertisement

3- आंध्र में कोरोना के 8601 नए केस, यूपी में 1.90 लाख के पार कुल आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के साढ़े आठ हजार के करीब नए मामले सामने आए. जबकि 24 घंटे में 86 नई मौतें दर्ज की गई हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 3.61 लाख केस हो गए हैं. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8601 कोरोना केस, 86 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 3368 मौतें हो चुकी हैं.

4- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी सीएम खट्टर ने खुद ट्वीट कर के दी है. सीएम खट्टर ने पिछले एक सप्ताह में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल क्वारनटीन में चले जाने और कड़ाई से क्वारनटीन के नियमों का पालन करने की अपील की है. सीएम खट्टर ने उन सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए भी कहा है, जो पिछले सात दिन में उनके सीधे संपर्क में आए.

5- सुशांत के गले में फंदे की गुत्थी कुर्ते-बेल्ट में उलझी, जवाब तलाश रही सीबीआई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच कर रही है. ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि सुशांत की मौत आखिर कैसे हुई थी. खबर के मुताबिक उन्होंने सुसाइड किया था. हालांकि कुछ और बातों पर भी शक जताया जा रहा है. अब सुशांत के कमरे की तस्वीर सामने आ गई है. ये तस्वीर सुशांत की मौत के बस कुछ देर बाद की है. इस तस्वीर में दो खास चीजे हैं. एक- पंखे से लटकता कटा हुआ हरे रंग का कुर्ता और दूसरी- एक बाथरोब बेल्ट. इस बेल्ट को लेकर बहुत सारे शक और सवाल उठ रहे हैं. इस एक बेल्ट की वजह से सुशांत की मौत खुदकुशी से कत्ल में भी तब्दील हो जाती है. पर ऐसा क्यों?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement