scorecardresearch
 

आंध्र में कोरोना के 8601 नए केस, यूपी में 1.90 लाख के पार कुल आंकड़ा

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को भी आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र प्रदेश में कोरोना के 8601 नए मामले
  • यूपी में भी 1.90 लाख तक पहुंची केस की संख्या

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के साढ़े आठ हजार के करीब नए मामले सामने आए. जबकि 24 घंटे में 86 नई मौतें दर्ज की गई हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 3.61 लाख केस हो गए हैं.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8601 कोरोना केस, 86 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 3368 मौतें हो चुकी हैं.
 

यूपी में जारी है कोरोना की रफ्तार
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में 4601 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 61 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण कुल 2987 मौतें हो चुकी हैं. साथ ही कुल केस की संख्या 1.92 लाख तक पहुंच गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को मात देकर करीब 1.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. यूपी लगातार कोरोना वायरस टेस्टिंग को बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1.21 लाख टेस्ट किए गए. प्रदेश में अब तक कुल 46.74 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं जो देश में सबसे अधिक हैं.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है, जबकि देश में इस महामारी के कारण अबतक करीब 58 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 23 लाख से अधिक लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. भारत ने अबतक 3.6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement