scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. दिल्ली में भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जलजमाव के कारण कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (फाइल फोटोः पीटीआई)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (फाइल फोटोः पीटीआई)

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. दिल्ली में भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जलजमाव के कारण कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंत्री स्तर की वार्ता में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई.

1- गुजरात के CM पद से इस्तीफा क्यों दिया? विजय रुपाणी ने बताया ये कारण

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा देने की वजह बताते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात की विकास यात्रा में मुझे योगदान का मौका मिला. गुजरात की विकास यात्रा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ती रहनी चाहिए. यह ध्यान में रखते हए पद छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

2- दिल्ली में बारिश से एयरपोर्ट बना समंदर, कई फ्लाइट्स रद्द, सड़कों का भी बुरा हाल

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) होने से गाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त पड़ी तो वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट का भी बुरा हाल है. एयरपोर्ट का T-3 टर्मिनल तालाब बन गया है. रनवे पर बारिश का पानी भरने की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है.

Advertisement

3- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्ता में अफगानिस्तान संकट पर चर्चा, एकजुटता पर सहमति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान संकट पर भी चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वार्ता में अफगानिस्तान संकट निश्चित रूप से चर्चा का एक अहम विषय था. दोनों देश इस पर सहमत हुए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान संकट पर यूएनएससी प्रस्ताव 2593 द्वारा समाधान निकालना चाहिए.

4- AAP के नए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए, पंजाब-उत्तराखंड से लेकर गोवा तक के नेता नियुक्त

दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल के तमाम बड़े चेहरे, राज्यसभा सांसद, पार्टी के तमाम बड़े नेता और प्रवक्ताओं के अलावा उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब के आम आदमी पार्टी नेताओं को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

5- गावस्कर बोले- इंग्लैंड की मदद ना भूलें भारतीय, मुंबई हमले के बाद आई थी वापस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए मैनचेस्टर टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई की पेशकश की सराहना की है. उन्‍होंने कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement