जीएसटी काउंसिल की शनिवार को बैठक हुई. कोविड-19 के इलाज से जुड़ी कई सारी वस्तुओं पर GST की दर कम कर दी गई है. सोपोर में आंतकी हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया है. वहीं कोरोना टीका को लेकर लोगों के बीच अफवाह है. पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. GST काउंसिल की बैठक के बाद सिसोदिया का आरोप, बीजेपी शासित राज्यों ने जरूरी वस्तुओं पर छूट का विरोध किया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को जीएसटी कॉउंसिल की मीटिंग में सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैक्सीन, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की मांग की. लेकिन केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों के वित्तमंत्रियों ने इस पर आपत्ति जताई और इन वस्तुओं पर टैक्स बनाए रखने का निर्णय लिया.
2. वेंटिलेटर, कंसंट्रेटर वगैरह पर GST कटौती से जनता को ज्यादा फायदा नहीं, मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का दावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर और वेंटिलेटर समेत कोरोना के इलाज में काम आने वाले तमाम मेडिकल उपकरण और अन्य राहत सामग्री पर जीएसटी दर कम करने पर मुहर लगा दी. लेकिन इस बारे में घरेलू मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का कहना है कि सरकार के इस कदम से कीमतों पर बहुत मामूली फर्क पड़ेगा और आम जनता को बहुत ज्यादा लाभ नहीं होगा..
3. J-K: सोपोर में नाके पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 3 नागरिकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आंतकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि तीन नागरिकों की मौत हो गई है. सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो गई. उत्तरी कश्मीर के सोपोर में अरमापोरा के पास आज शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त पर हमला कर दिया जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. इनमें तीन आम नागरिक भी शामिल हैं. जबकि 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.
4. UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई से दौड़ेंगी गाड़ियां
यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और एसीएस अवनीश अवस्थी शनिवार को दिन में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गाज़ीपुर के कासिमाबाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये कार्य समय से पहले पूरा होगा. 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते कुछ काम नहीं हुआ था वो भी आगामी 10 जुलाई तक पूरा हो जाएगा. कोरोना संकट टलते ही इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे. इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद क्षेत्र का समग्र विकास होगा.
5. यूपीः वैक्सीन पर भारी अफवाहों का 'वायरस', बिना टीका लगाए गांवों से लौटी टीम
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने खूब कहर बरपाया. दूसरी लहर में मौतों को लेकर भी सरकार पर उंगली उठती रही और वैक्सीनेशन तेज करने की भी मांग होती रही. अब जबकि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की बात सरकार कर रही है, अफवाहों का संक्रमण वैक्सीन पर भारी पड़ता दिख रहा है. यूपी के उन्नाव जिले में कई गांवों के लोगों में वैक्सीन को लेकर खौफ है.