नमस्ते! 15 मई 1975 को सिक्किम ने अपनी राजशाही को अलविदा कहकर भारत का 22वां राज्य बनने का फैसला किया था. इससे यह सिद्ध हो गया था कि राजशाही भी भारत के लोकतंत्र के जादू से बच नहीं सकती. आइए, जानते हैं कि आज तक के खबरों के मेन्यू में आज क्या-क्या है?
वॉटर डिप्लोमेसी की खबर के साथ लें चाय की चुस्की. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु नदी संधि को सस्पेंड कर दिया था. भारत अपने इस फैसले पर अब भी कायम है, लेकिन पाकिस्तान चाहता है कि भारत अपना फैसला वापस ले. लेकिन पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मौजूदा स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से गुहार लगाई है, जो ढाक के तीन पात रही. ये चाय हमारे मजबूत हौंसलों की आंच में पकी है, जो पाकिस्तान के लिए कुछ ज्यादा ही गर्म है.
नाश्ते पर चिंतन... कश्मीर में एलओसी से सटे गांवों में भारत के प्रति समर्थन और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. राजनाथ सिंह ने स्थानीय लोगों को सम्मान देने के लिए यहां का दौरा किया, जो पाकिस्तान की चाल पर करारा तमाचा था. नाश्ते का यह पराठा आतंक के खिलाफ गुस्से से भरा हुआ है.
लंच में ऑपरेशन सिंदूर का सिलसिलेवार ब्योरा परोसा गया है. OSINT के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में पाकिस्तान की चीनी हवाई रक्षा को धूल चटाई. भारत की तकनीकी धमक ने पाक को झुलसा दिया. ये बिरयानी भारत के स्वैग की आंच में पकी है, जिसमें पाकिस्तान का अहंकार जलकर खाक हो गया है.
स्नैक में तुर्की को सबक... पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए भारत ने किया तुर्की का बायकॉट. जेएनयू ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ समझौता तोड़ा. भारत की फिल्म संस्थाएं और संगठन तुर्की में शूटिंग पर रोक लगा रही हैं. तुर्की को सबक सिखाने के लिए अंकारा और तुर्की की अन्य जगहों से भारतीय टूरिस्ट दूरी बना रहे हैं. तुर्की ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद के लिए अपने 300 से ज्यादा ड्रोन भेजे थे, इस हिसाब से खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. किसी विद्वान ने कहा है कि दुश्मन का दोस्त दुश्मन होता है.
राजनीति का सूप... इंडिया टुडे के अनुसार, राहुल गाँधी बिहार में दलितों के बीच ‘फुले’ की स्क्रीनिंग कर जोश भर रहे हैं, जबकि कांग्रेस मोदी की “सीज़फायर चुप्पी” पर हमलावर है. BJP के विजय शाह का कर्नल कुरैशी पर अपशब्द FIR की आग में घिरा. BJP की तिरंगा यात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर की वाहवाही लूटी. बदले की ये थाली गर्मागर्म पक रही .
पॉलिटिकल सूप... आज राहुल गांधी बिहार में दलितों के साथ फिल्म Phule देखेंगे. सीजफायर को लेकर भी कांग्रेस हमलावर है. बीजेपी के विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैसी पर विवादित टिपप्णी की, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मना रही है.
दमोह का कड़वा निवाला... रिपोर्ट के मुताबिक, दमोह में एक पिता ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाश रही है.
और आखिरकार डेजर्ट... चारधाम यात्रा में जोरों शोरों से श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. बद्रीनाथ यात्रा में 1.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे. रुद्रनाथ और हेमकुंड साहिब के कपाट भी खुलने वाले हैं. वैष्णो देवी का हेलीकॉप्टर से दर्शन फिर शुरू हो गया है. इस डेजर्ट ने आस्था और विश्वास बढ़ा दिया है.
अब एक्स्ट्रा पान... दिल्ली की नौकरशाही में जोश भरने के लिए... दिल्ली में बीजेपी की सरकार को सत्ता में आए 80 दिन हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली की सरकार फुल एक्शन मोड में है. ये पान थोड़ा बासी है और इसे खीझ के साथ चबाया जा रहा है.
आईपीएल का कमबैक... भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति की वजह से आईपीएल को रोक दिया गया था. लेकिन 17 मई को आईपीएल को दोबारा शुरू किया गया. आईपीएल तीन जून तक चलेगा. बीसीसीआई ने अस्थाई रूप से नए खिलाड़ियों को साइन किया है.
आखिरी Bite... विवेकानंद का कथन है कि जीवन ताकत है और मृत्यु कमजोरी. भारत पाकिस्तान की नदियों का पानी रोक रहा है तो उधर आईपीएल भी शोले भड़का रहा है. ऐसे में जो ताकतवर होगा, वही इसी पिच पर जीतेगा.