scorecardresearch
 

News Menu 12 जून: पटना में महागठबंधन की चौथी बैठक, राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस कस्टडी में आरोपियों से पूछताछ जारी

पटना में आज महागठबंधन की चौथी बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता RJD नेता तेजस्वी यादव करेंगे. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक का उद्देश्य चुनावों की रणनीति तय करना है. महेशतला में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में आक्रोश फैल गया है. बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर 'मुस्लिम तुष्टिकरण' का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और राजा हत्याकांड में आरोप सोनम-राज. (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव और राजा हत्याकांड में आरोप सोनम-राज. (फाइल फोटो)

गुड मॉर्निंग, 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 1971 के चुनावों में चुनावी धांधली का दोषी ठहराया था. यह ऐतिहासिक फैसला आपातकाल (Emergency) का आधार बना और भारत के लोकतंत्र के स्वरूप को गहराई से प्रभावित किया. आज, 12 जून 2025 को देश और दुनिया में एक बार फिर न्याय, विरोध और राजनीतिक उथल-पुथल के घटनाक्रमों से गूंज रही है, मानो इतिहास खुद को नए रूप में दोहरा रहा हो. आइए देखते हैं आज तक के न्यूज़ मैन्यू में क्या-क्या है. 

क्राइम करी: राजा रघुवंशी हत्याकांड जांच

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) गुरुवार को सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों- राज सिंह कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी आठ दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

जांच के प्रमुख सवाल

  • क्या मेघालय हनीमून पहले से ही साजिश के तहत प्लान किया गया था?
  • लौटने के लिए टिकट क्यों नहीं बुक किए गए?
  • क्या सोनम और कुशवाहा के बीच एन्क्रिप्टेड ऐप्स से बातचीत हुई थी?
  • हत्या के लिए पैसे कहां से आए और किसने दिए?
  • हत्या के बाद सोनम 17 दिन कहां छिपी रही?

पुलिस की पूछताछ में यह साफ हुआ है कि सोनम ने खुद राजा की हत्या को पास से देखा था. यह हत्या वेसावडोंग झरने के पास की गई थी, जहां विशाल ने सबसे पहले हमला किया था.

Advertisement

सामाजिक प्रतिक्रिया

इंदौर में महिला संगठनों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, जिसमें सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की जाएगी. साथ ही रघुवंशी समाज ने सोनम के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की भी मांग की है. वहीं, सोनम का भाई गोविंद राजा के परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है और कानूनी लड़ाई का संकल्प ले चुका है. दूसरी ओर राज कुशवाहा का परिवार उसे निर्दोष बताते हुए सोनम को 'दीदी' कहे जाने की बात कर रहा है.

सोनम के कथित विश्वासघात और राजा की दुखद मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है, जिसके कारण टीवी और सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे कवरेज हो रही है. 

बंगाल में हलचल: मंदिर में तोड़फोड़ पर सियासत

पश्चिम बंगाल के महेशतला में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोश और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है. बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर 'मुस्लिम तुष्टिकरण' का आरोप लगाया है और विधानसभा सत्र में गुरुवार को जोरदार विरोध का ऐलान किया है.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है. ये प्रकरण बंगाल की राजनीति में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को और तेज कर रहा है.

बिहार की सियासी रसोई: महागठबंधन और रोजगार

Advertisement

पटना में गुरुवार को महागठबंधन की चौथी बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों की रणनीति तय करना है. 

वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी आज दोपहर 1 बजे राज्य कार्यकारिणी की बैठक करेगी, जिसमें 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा होगी और बैठक में चिराग की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप दिया जा सकता है. 

इसके अलावा कांग्रेस गुरुवार को बिहार के 25 जिलों के रोजगार कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी, जिसमें एनडीए सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा जाएगा.

PAK सेनाध्यक्ष को अमेरिकी न्योता

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को अमेरिका द्वारा आर्मी डे समारोह में आमंत्रित किए जाने को लेकर भारत में विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे मोदी सरकार की "राजनयिक विफलता" बताया है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव को देखते हुए.

RCB भगदड़ मामला

कर्नाटक हाईकोर्ट गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को लेकर RCB के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की वैधता पर फैसला सुनाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ये स्वीकार किया है कि उन्होंने कार्यक्रम में राज्यपाल को आमंत्रित किया था.

अमेरिका में उबाल: LA में विरोध प्रदर्शन

लॉस एंजेलिस में बुधवार सुबह तो शांति थी, लेकिन शहर में गुरुवार को फिर से प्रदर्शन और झड़पों के लिए तैयार है. हाल ही में डिपोर्टेशन रेड्स के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने अमेरिका के कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

Advertisement

अंतिम टिप्पणी

इंदिरा गांधी की 1975 की सजा से लेकर आज के विरोध और जांच तक न्याय की तलाश अब तक जारी है. सोनम रघुवंशी की जांच से लेकर पूरी दुनिया में अशांति तक हर जगह एक ही सवाल है- क्या न्याय मिल पाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement