गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में केरल की रहने वाली 39 साल की नर्स रंजीथा गोपकुमार की भी मौत हो गई. रंजीथा, दो बच्चों की मां थीं, हादसे से चार दिन पहले ही यूनाइटेड किंगडम (यूके) से भारत लौटी थीं. वह अपने सरकारी नौकरी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने आई थीं और फिर से सेवा में शामिल होने की योजना बना रही थीं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रंजीथा केरल के पत्थनमथिट्टा जिले के पुल्लाड गांव की रहने वाली थीं. इस गांव में वह नये मकान की योजना, अपने बच्चों और वृद्ध मां को एक सुरक्षित जीवन देने के सपने लेकर लौटी थीं, लेकिन यह उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई.
मौत से पहले आखिरी सेल्फी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार
वह यूके लौटने के लिए चेन्नई से अहमदाबाद होकर जाने वाली फ्लाइट में सवार थीं. यूके में सेवा फिर से शुरू करने के लिए उन्हें वहां के अस्पताल से अपना रिलीज सर्टिफिकेट लेना था. इसके पहले वह ओमान के सलालाह में भी काम कर चुकी थीं.
रंजीथा ने केरल सरकार की स्वास्थ्य सेवा में बतौर नर्स कार्य किया था लेकिन बेहतर भविष्य और बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने विदेश जाने का निर्णय लिया था. उनके दो बच्चे हैं. 15 साल का इंदुचूदान दसवीं कक्षा में पढ़ता है, और 12 साल की बेटी एथेका सातवीं कक्षा की छात्रा है.
पिता की मृत्यु के बाद रंजीथा ने अकेले ही अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. उनकी मां थुलस्यकुट्टियम्मा उनकी मदद करती थीं. रंजीथा के दो भाई भी हैं. हादसे के बाद पुल्लाड गांव में मातम पसरा हुआ है. रंजीथा अपने पीछे अपनी मां, दो बच्चों और दो भाइयों को छोड़ गई हैं.