IRCTC एक तरफ जहां देश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों के लिए टूर पैकेज चलाता है. वहीं, दूसरी तरफ देश-विदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए भी टूर पैकेज चलाता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ प्रत्येक गुरुवार को सेकंड और थर्ड एसी (इकोनॉमी) श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ शिरडी, शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग रेल यात्रा पैकेज शुरू करने जा रहा है.
यह टूर पैकेज चार रात और पांच दिनों का है. इस पैकेज में पर्यटकों को सेकंड और थर्ड एसी (इकोनॉमी) श्रेणी में स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल, शिरडी में दो रात्रि ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से मनमाड ले जाया जाएगा और वापस लाया जाएगा.
इसके साथ ही शिरडी में 3 स्टार होटल में दो रात ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें सुबह का नाश्ता और रात का भोजन भी शामिल है. इस दौरान पर्यटकों को एसी गाड़ियों की सुविधा दी जाएगी, जिससे वह लोकल भ्रमण कर सकें. इस यात्रा के दौरान प्रेरकों को शिरडी शनि शिंगणापुर और त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा. इस पैकेज में ट्रेन में बैठने और उतरने की सुविधा लखनऊ व कानपुर से उपलब्ध है.
कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के लिए सेकंड एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी- ₹39905/- डबल ऑक्यूपेंसी- ₹23285/- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी ₹19125/- प्रति व्यक्ति निश्चित किया गया है. वहीं प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष) ₹17175/- प्रति बच्चा, बिना बेड के (5-11 वर्ष) ₹14615/- निर्धारित किया गया है.
वहीं, अगर आप थर्ड एसी (इकोनॉमी) क्लास में बुकिंग करना चाहते हैं तो सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹37600/- डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹20980/- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹16815/- प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष) ₹14870/- प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11 वर्ष)
₹12305/- निर्धारित किया गया है.
इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गई है. इसमें LTC की सुविघा भी उपलब्ध है. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ-8287930908/8287930902/8445137807
कानपुर -8287930930/8595924298