तमिलनाडु के मदुरै जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उथनकुडी क्षेत्र के श्री किंडरगार्टन स्कूल में समर क्लासेज़ में शामिल एक 4 वर्षीय बच्ची की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. मृतका की पहचान अरुध्राश्री के रूप में हुई है, जो अमुथन की बेटी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पानी की टंकी जमीन से एक फुट ऊंचाई पर बनी थी और इसकी गहराई लगभग 12 फीट थी. बच्ची खेलते समय किसी तरह उस टंकी में गिर गई. उसके साथ मौजूद बच्चों ने तत्काल किंडरगार्टन के शिक्षकों को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची का पहले किया यौन शोषण फिर कर दी हत्या, मदुरै से सेना का जवान गिरफ्तार
इसके बाद शिक्षकों ने तुरंत फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को सूचना दी. करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकालकर पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही अन्ना नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने स्कूल की चार शिक्षिकाओं और स्कूल की करेस्पॉन्डेंट दिव्या बत्रिलक्ष्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या स्कूल में छोटे बच्चों के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम किए गए थे या नहीं.
यह भी पढ़ें: मंगलुरु ब्लास्ट: मदुरै में फर्जी ID से रुका था आरोपी शारिक, AIADMK नेता बोले- कोयंबटूर के साथ जोड़कर जांच करे NIA