भारतीय रेलवे रेल सेवाओं में बेहतरी के मद्देनजर लगातार आधुनिक बदलाव कर रहा है. साथ ही रेलवे ट्रैक में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को सुगम बनाने के लिए विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. इस वजह से इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. अगर आप इस रूट की ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी.
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल :
>गाड़ी संख्या 06509 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - केएसआर बेंगलूरु से 02 और 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 06510 दानापुर -केएसआर बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 04 और 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 03 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीवी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीवी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 30 सितम्बर और 07 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 04 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीवी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 01 और 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलुरु स्पेशल - दानापुर से 01, 02, 08 और 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
>गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीवी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 03, 04, 10 और 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी यह ट्रेन:
>धनबाद से 02 से 10 अक्टूबर, 2023 तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडढ़वोलू-भीमवरम टाउन-गुडिवाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जायेगी.
इस बदलाव के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विजयवाड़ा रेल मंडल के स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमिश्निंग के बाद थर्ड लाइन का निर्माण किया जाएगा. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.