उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों तेज ठंड पड़ रही है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से चार के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गंभीर शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का टॉर्चर
मौसम विभाग ने बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है, जबकि कांगड़ा में शीतलहर तथा कांगड़ा और कुल्लू जिलों में शनिवार तक पाला पड़ने की संभावना है. इस बीच बिलासपुर में शीतलहर जारी रही, जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भीषण शीतलहर की चपेट में हैं, जबकि मंडी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति का ताबो रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री और बिलापसूर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शिमला और उसके उपनगर गर्म रहे, जहां राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, जुब्बरहट्टी में 8.3 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों को गर्म रहने, पशुओं की रक्षा करने तथा फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की सलाह दी है.
इस बीच 1 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक मॉनसून के बाद बारिश में 96 प्रतिशत की कमी रही, क्योंकि राज्य में 60.5 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 2.3 मिमी बारिश हुई. चम्बा में वर्षा की कमी 100 प्रतिशत, सिरमौर, बिलासपुर और कुल्लू में 99 प्रतिशत, कांगड़ा और सोलन में 97 प्रतिशत, शिमला में 96 प्रतिशत, लाहौल और स्पीति में 94 प्रतिशत, किन्नौर और हमीरपुर में 93 प्रतिशत, मण्डी में 92 प्रतिशत तथा ऊना जिले में 78 प्रतिशत रही है.
राजस्थान के इन जिलों में 5 डिग्री के नीचे लुढ़का न्यूनतम तापमान
राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, करौली में सबसे कम रात का तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद फतेहपुर (2.5 डिग्री), संगरिया (3.4 डिग्री), सीकर (3.7 डिग्री), चूरू (4 डिग्री), अलवर (4.2 डिग्री), गंगानगर और धौलपुर (4.8 डिग्री), नागौर (5.1 डिग्री), अंता (5.2 डिग्री), सिरोही (5.3 डिग्री) और भीलवाड़ा और पिलानी (5.4 डिग्री) का स्थान रहा.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में 24 घंटे बाद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.