झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन आज न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे. ED ने उन्हें अदालत में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि हेमंत सोरेन की आज की रात जेल में ही बीतेगी.
इसके अलावा ED की रिमांड पिटीशन पर सुनवाई करते हुए पीएमएलए की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी.
रांची की होटवार जेल में रहेंगे हेमंत सोरेन
रांची की PMLA कोर्ट के बाद हेमंत सोरेन जेल पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन को रांची की होटवार जेल भेजा गया है. वे जेल के अंदर पहुंच गए हैं. इसी जेल में हेमंत सोरेन की आज की रात बीतेगी.
कोर्ट के बाहर जमा हुए JMM कार्यकर्ता
जब हेमंत सोरेन PMLA कोर्ट के बाहर जा रहे थे, तब कई JMM कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. वे हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
ED ने बुधवार शाम किया हेमंत सोरेन को गिरफ्तार
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हेमंत ने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है.
किस मामले में हुई गिरफ्तारी?
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूद रहीं.