Happy Labour Day 2024 Wishes: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है. इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है.साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. इस दिन कई देशों में अवकाश भी होता है.
मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं,
अपने पसीने की खाता हूं,
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
अमीरी में अक्सर अमीर,
अपने सुकून को खोता है,
मजदूर खा के सूखी रोटी,
बड़े आराम से सोता है.
Happy Labor Day
मेहनत उसकी लाठी है,
मजबूती उसकी काठी है,
विकास की वो नींव है,
उसका जीवन सीख है.
Happy Labor Day 2024
उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
परेशानियां बढ़ जाए,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,
वो और कोई नहीं साहब
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !
Happy Labor Day
हाथों में लाठी हैं,
मजबूत उसकी कद-काठी हैं,
हर बाधा वो कर देता हैं दूर,
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर
मजदूर दिवस की बधाई