scorecardresearch
 

Happy Diwali 2024 Wishes: 'दिवाली आई, संग खुशियां लाई...' इन मैसेज से दें दीपावली की शुभकामनाएं

Diwali 2024 Wishes in Hindi: दिवाली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को इन संदेशों के जरिए दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Diwali 2024 Wishes
Happy Diwali 2024 Wishes

Happy Diwali Wishes 2024 in Hindiभारत में दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली के दिन ही भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. इसी खुशी में अयोध्यावासियों ने प्रभु श्रीराम का दीप जलाकर स्वागत किया था. वहीं, इस शुभ मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. दिवाली के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के जरिए दीपावली की बधाई दे सकते हैं.

> दीप जलते-जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी कि,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें.
Happy Diwali 2024

  

> आया-आया दिवाली का त्योहार आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर,  
आपकी हर मनोकामना पूरी हो
दिवाली की शुभकामनाएं

 

> घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
Happy Diwali 2024

 

> आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो. 
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो. 
आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं

 

> दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार. 
Happy Diwali 2024

 

> अब हर घर में हो उजाला हो, 
दिवाली का पर्व सुखद और निराला हो, 
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

 

> दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई. 
दीपावली की शुभकामनाएं

 

> प्रेम के दीपक जले 
और मिटे नफरत का अंधकार, 
सुख-शांति और समृद्धि लाए 
ये दिवाली का त्योहार
हैप्पी दीपावली

 

> लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो 
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीपों की तरह जगमगाते रहें.
Happy Diwali

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement