गुजरात (Gujarat) में साल 2024-25 से सभी सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया 'गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज' के तहत की जा रही है. लेकिन इस प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सूरत के वराछा से बीजेपी के विधायक कुमार कनानी की तरफ से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर GCAS पोर्टल के जरिए हो रही प्रवेश प्रक्रिया में स्टूडेंट्स के साथ अन्याय और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत की गयी है.
सूरत के वराछा से बीजेपी के विधायक कुमार कनानी ने कहा है, "GCAS पोर्टल से हो रही प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने की लगातार शिकायत स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की तरफ से मिल रही है. जिनको लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखा है."
'बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट्स को भेजे जा रहे ऑफर लेटर'
कानानी ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कहा है कि राज्य में सेंट्रल एंट्रेंस प्रोसेस तैयार किए जाने के बावजूद कई कॉलेज की तरफ से मेरिट की अनदेखी करके बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर भेजकर प्रवेश दिए जा रहे है. इस वजह से मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स के साथ अन्याय हो रहा है.
इसके साथ ही कुमार कनानी ने सूरत स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) में हो रही प्रवेश प्रक्रिया के शंका के दायरे में होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: शंखनाद: स्पीकर के बधाई संदेश में दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, PM- राहुल ने की ओम बिरला की तारीफ
बीजेपी के विधायक कुमार कनानी ने कहा, "मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स के अलावा कम मेरिट वाले स्टूडेंट्स को कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में प्रवेश सुनिश्चित कर दिए गए हैं. GCAS पोर्टल के तहत स्टूडेंट्स को 16 जून से 25 जून के बीच प्रवेश कन्फर्म करने थे लेकिन मेरिट की अनदेखी करके 16 जून को ही मेरिट में नहीं होने के बावजूद कई स्टूडेंट्स को प्रवेश दे दिए गए. अब मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रवेश देने तक से इनकार कर रहा है.
सूरत स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) को लेकर बीजेपी विधायक कुमार कनानी ने कहा, "मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स ने जब यूनिवर्सिटी पर जाकर सवाल किए तो प्रशासन ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया GCAS पोर्टल की तरफ से की जा रही है, जिसका कोई मॉनिटरिंग सिस्टम हमारे पास नहीं है."
सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने जिस तरह से प्रवेश दिए हैं, उसे देखकर कुमार कनानी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि स्टूडेंट्स से रुपये लेकर भ्रष्टाचार करके बिचौलियों के जरिए प्रवेश करवाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बंगाल में हिंदू नाम से बनाए फर्जी डॉक्यूमेंट, फिर बनाया भारतीय पासपोर्ट, सूरत में गिरफ्तार हुआ बांग्लादेशी नागरिक
'प्रवेश के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार...'
बीजेपी विधायक कुमार कनानी ने वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) के खिलाफ आरोप लगाया है कि एक मात्र DRB कॉलेज के खिलाफ कमिटी बनाकर सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में प्रवेश के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
कुमार कनानी ने सीएम भूपेन्द्र पटेल से अपील करते हुए कहा कि VNSGU की तरफ से मॉनिटरींग सिस्टम तैयार किया जाए, जो भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ अन्याय कर रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही हो. GCAS पोर्टल के जरिए प्रवेश प्रक्रिया हो रही है, ऐसे में सभी कॉलेज में मेरिट को प्राथमिकता दी जाए और कोई धांधली की जा रही हो तो दिम्मेदारी तय हो.
बता दें कि सरकार ने GCAS के तहत प्रवेश प्रक्रिया इसलिए शुरू की थी कि, स्टूडेंट्स को औसत 500 रुपए खर्च करके अलग-अलग कोर्सेज और कॉलेज में अप्लाई नहीं करना पड़े. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटीयों के कोर्स एक ही एप्लिकेशन से अप्लाई हो सके. इसी के साथ हर एक यूनिवर्सिटी और कोर्स में प्रवेश का समय भी एक हो जाए लेकिन सरकार का उदेश्य फिलहाल सफल होता नहीं दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास के टूरिस्ट स्पॉट हैं बहुत फेमस, कुछ घंटों के सफर में कर सकेंगे खूबसूरत नजारे का दीदार
स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी की बात एबीवीपी की तरफ से भी लगातार कही जा रही है. GCAS पोर्टल को लेकर एबीवीपी की तरफ से भी गुजरात के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि कॉमन पोर्टल से प्रवेश पाना स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल हो रहा है. प्रवेश प्रक्रिया लंबी होने की वजह से परेशान होकर स्टूडेंट्स प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले रहे हैं.