उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और आईएएस अनूप चंद्र पांडे को चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त किया गया है. इस तरह से आयोग में रिक्त हुए तीसरे आयुक्त की नियुक्ति हो गई है.
भारत सरकार की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयोग (ECI) के शीर्ष कार्यकारी निकाय में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्र और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ शामिल होंगे.
तीन चुनाव आयुक्त छह साल की अवधि के लिए या 65 साल के होने तक पद धारण करते हैं.
उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अनूप पांडेय उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के सदस्य और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त भी रह चुके हैं.
रिटायर आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और केंद्रीय श्रम तथा रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है.
इसे भी क्लिक करें --- BPSC Topper: सॉफ्टवेयर की नौकरी छोड़ सपना साकार करने में जुटे, दूसरे प्रयास में 7वीं रैंक
प्राचीन इतिहास में पीएचडी करने वाले अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, तथा खाद्य विभागों में संयुक्त सचिव का पद संभाल चुके हैं.
फिलहाल चुनाव आयोग में मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा और आयुक्त राजीव कुमार सेवारत हैं. अब अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति के साथ ही आयोग में सभी तीनों आयुक्त हो गए हैं.