scorecardresearch
 

'इस बार सब कैमरे के सामने किया ताकि घर में कोई सबूत न मांगे...', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए तब जंजीरें काटनी चाहिए थीं, लेकिन भुजाएं ही काट दी गईं और देश के तीन टुकड़े कर दिए गए. उन्होंने कहा कि उसी रात को कश्मीर की धरती पर पहला आतंकी हमला हुआ था, मां भारती का एक हिस्सा आतंकियों के बलबूते पर पाकिस्तान ने हड़प लिया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र
पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हर तरफ सिंदूरिया सागर की गर्जना और लहराता तिरंगा दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ गुजरात में नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में ऐसा ही माहौल है. उन्होंने पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा कि अब हमने तय कर लिया है कि कांटे को निकालकर रहेंगे.

'सरदार पटेल की बात नहीं मानी'

पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए तब जंजीरें काटनी चाहिए थीं, लेकिन भुजाएं ही काट दी गईं और देश के तीन टुकड़े कर दिए गए. उन्होंने कहा कि उसी रात को कश्मीर की धरती पर पहला आतंकी हमला हुआ था, मां भारती का एक हिस्सा आतंकियों के बलबूते पर पाकिस्तान ने हड़प लिया. अगर उसी दिन इन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया होता और सरकार पटेल की इच्छा थी कि जब तक पीओके वापस नहीं आता है, तब तक सेना रुकनी नहीं चाहिए. लेकिन तब सरदार साहब की बात नहीं मानी गई और ये मुजाहिद्दीन जो लहू चख गए थे, वो सिलसिला 75 साल से चला है, पहलगाम में भी उसका विकृत रूप दिखा.

ये भी पढ़ें: 'अफसर भी चतुर होते हैं, पहले हनुमान जी का मंदिर तोड़ते हैं', PM मोदी ने सुनाया किस्सा

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तो तीनों बार भारत सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. पाकिस्तान समझ गया कि वह लड़ाई में भारत से जीत नहीं सकता और इसीलिए उसने प्रॉक्सी वॉर शुरू किया. आतंकियों को सैन्य प्रशिक्षण देकर भारत भेजता है और निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जाता है. पाकिस्तान को जब भी मौका मिला वो मारते रहे और हम सहते रहे. उन्होंने कहा कि हम शांति प्रिय देश हैं लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकारा जाए तो यह याद रखना चाहिए कि यह देश वीरों की भी भूमि है.

'इस बार सब कैमरे के सामने किया'

पीएम मोदी ने कहा कि 6 मई के बाद जो देखा गया, उसके बाद इसे हम प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते. इसका कारण है, जब आतंकियों के 9 ठिकानों को सिर्फ 22 मिनट तबाह कर दिया और इस बार तो सब कैमरे के सामने किया ताकि हमारे घर में कोई सबूत न मांगे. अब हमें सबूत नहीं देना पड़ रहा, उधर वाला खुद दे रहा है. पाकिस्तान में आतंकियों के जनाजे को स्टेट ऑनर दिया गया, ताबूत पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए, उनकी सेना ने सलामी दी, ऐसे में अब इसे प्रॉक्सी वॉर नहीं कहा जा सकता. आतंकी गतिविधि अब प्रॉक्सी वॉर नहीं बल्कि सोची-समझी रणनीति के तहत युद्ध ही है और उसका जवाब वैसे ही दिया जाएगा.

Advertisement

गांधीनगर में पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका भला चाहते हैं और मुसीबत में मदद भी करते हैं. लेकिन बदले में खून की नदियां बहती हैं. देश को कैसे बर्बाद किया गया है, इसका एक उदाहरण सिंधु जल समझौता है. उसकी बारीकी में जाएंगे तो आप लोग चौंक जाएंगे. इस समझौते में तय हुआ है कि जम्मू कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई का काम नहीं किया जाएगा. सफाई के लिए इन बांधों के गेट 60 साल तक नहीं खोले गए, जिसमें 100 फीसदी पानी भरना चाहिए था, उसकी क्षमता कम होते-होते दो से तीन फीसदी रह गई. उन्होंने कहा कि क्या देशवासियों को उनके हक का पानी नहीं मिलना चाहिए था. हमने अभी ज्यादा कुछ किया नहीं है और उनके पसीने छूट रहे हैं. हमने अभी सिर्फ बांध थोड़े से खोलकर कूड़ा-कचरा निकाला है और इतमें में वहां बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें: 'छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेश से आ रहे...', पीएम मोदी ने की विदेशी सामानों का इस्तेमाल न करने की अपील

उन्होंने कहा कि 26 मई 2024 को मैंने पीएम पद की शपथ ली थी और तब देश 11वें नंबर की अर्थव्यव्था था. लेकिन आज इतने कम समय में हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. इस बीच हमने कोरोना महामारी झेली, प्राकृतिक आपदा भी झेली और पड़ोसियों से मुसीबतें भी झेली, बावजूद इसके हमने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. क्योंकि हम दुनिया के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में देशवासियों से विदेशी सामान न खरीदने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्यबलों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि जनबल को भी अपनी भागीदारी निभानी होगी. उन्होंने चाइनीज गणेश मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि आज छोटी आंख वाले गणेश जी भी विदेश से आ रहे हैं और होली पर पिचकारी तक विदेशी आती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें घरों में इस्तेमाल होने वाले विदेशी सामानों की एक लिस्ट बनानी चाहिए और फिर ज्यादा से ज्यादा मेड इन इंडिया सामान का इस्तेमाल करना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement