scorecardresearch
 

'नए सिरे से तैयारियों में जुटने की जरूरत है...', विधानसभा चुनाव को लेकर बोले देवेंद्र फडणवीस

लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी का परफोर्मेंस निराशाजनक रहा है. इसको लेकर अपनी जिम्मेदारी लेते हुए देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद से अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन पार्टी के शीर्ष नेता अमित शाह के समझाने के बाद उन्होंने अपना मन बदला. आज बीजेपी की राज्य इकाई ने मीटिंग की, जिसके बाद फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमवीए पर कई बड़े आरोप भी लगाए.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की बीजेपी इकाई ने आज मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत राज्य के बीजेपी विधायकों ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि नए सिरे से फिर से तैयारी में लगने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव के परफोर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा और इसमें सुधार किया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कभी कभी हार होती है, लेकिन हार होने पर एक-दूसरे का सिर न फोड़ें." उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए डिप्टी सीएम के पद से अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र में मीटिंग हुई है. इस मीटिंग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर कृष्णराव बावनकुले ने भी उन्हें कहा कि वह अपना प्रस्ताव वापस ले लें.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से कौन बनेगा मोदी सरकार में मंत्री? शिंदे-फडणवीस और पवार में बातचीत का दौर जारी

'देवेंद्र निराश होने वाला इंसान नहीं'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी मैंने ली. मैंने खुद कहा था कि मुझे सरकार से मुक्त करके काम करने का मौका दिया जाए. ये (कहना) सही नहीं है... जिसको भी लगा कि मैं निराश हूं, तो बता दूं कि देवेंद्र निराश होने वाला इंसान नहीं है." देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "मैंने अमित शाह से मुलाकात की थी और मेरे दिमाग में जो भी था मैंने उन्हें बताया था, लेकिन उन्होंने फिलहाल रुकने कहा और बताया कि बाद में ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा."

Advertisement

एमवीए पर झूठा नैरेटिव फैलाने का लगाया आरोप

मराठा समाज के वोटों को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उन्हें (मराठा समाज को) दो बार हमने आरक्षण देने का काम किया. जिन लोगों ने इसका विरोध किया उनके (एमवीए के) पक्ष में इसलिए वोट पड़ा क्योंकि उन्होंने झूठा नैरेटिव तैयार किया था. फडणवीस ने कहा, "एक और नैरेटिव तैयार किया गया कि उद्योग बाहर लेकर गए. उद्धव ठाकरे के समय महाराष्ट्र बहुत नीचे था, लेकिन हमारे आने के बाद सबसे ज्यादा निवेश महाराष्ट्र में आया है, लेकिन यहां भी एमवीए ने झूठा नैरेटिव तैयार किया."

यह भी पढ़ें: RSS के साथ 2 घंटे बैठक, हार पर बात..., फडणवीस के अगले कदम पर लग रहे कयास

डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे के पक्ष में लोगों की सहानुभूति है, लेकिन उन्हें ठाणे, कोंकण, पालघर, रायगढ़ जैसी जगहों पर उद्धव गुट को एक भी जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई में मराठा वोटों की वजह से नहीं, बल्कि एक विशेष समुदाय के वोटों की वजह से जीते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement