scorecardresearch
 

RSS के साथ 2 घंटे बैठक, हार पर बात..., फडणवीस के अगले कदम पर लग रहे कयास

नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब खबर है कि फडणवीस ने गुरुवार को तकरीबन दो घंटे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस बैठक के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. 

इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आरएसएस के पदाधिकारियों ने फडणवीस को कुछ निर्देश या सलाह दी हो. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ पदाधिकारियों ने फडणवीस को इस्तीफा नहीं देते हुए सरकार में बने रहने की सलाह दी है.

क्या कहा था फडणवीस ने?

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो दिन पहले उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी को जो झटका लगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मैं कर रहा था. मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं. मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ 9 लोकसभा सीटें जीत सकी. वहीं उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) 7 और 1 सीट जीत सके. राज्य की 48 सीटों में से एनडीए को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. इंडिया ब्लॉक को 30 सीटों पर जीत मिली. 

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. भाजपा ने 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 सीटें जीती थीं. राजस्थान में पार्टी ने पिछली बार 25 में से 24 सीटें जीती थीं. इस बार उसे सिर्फ 14 सीटों से संतोष करना पड़ा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement