scorecardresearch
 

उफान पर नदियां, बहते ट्रक, दरकते पहाड़... उत्तराखंड से हिमाचल तक तबाही ही तबाही दिखाते ये 10 Video

पहाड़ जल प्रलय से जूझ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पहाड़ दरक रहे हैं. जगह जगह लैंडस्लाइड से तबाही देखने को मिल रही है. आसमानी आफत से हर तरफ हाहाकार मची है. भारत के इन दोनों पहाड़ी राज्यों में मॉनसून तबाही लेकर आया है.

Advertisement
X
हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही
हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही

हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. दोनों पहाड़ी राज्यों में जगह जगह हो रहे लैंडस्लाइड से स्थिति और भी बुरी होती जा रही है. हिमाचल में पिछले चार दिन में बारिश और लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाओं में 74 लोगों की मौत हुई है.  इनमें से 21 की मौत शिमला में हुई है. शिमला में समर हिल स्थित शिव मंदिर के लैंडस्लाइड में चपेट में आने से अब तक 14 लोगों के शव मिल चुके हैं. अभी 8 और लोगों के दबे होने की आशंका है. हिमाचल में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश हुई थी. हालांकि, इसके बाद बारिश में कमी आ गई. लेकिन लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. राज्य में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. हिमाचल में मॉनसून आने के बाद से अब तक बारिश और लैंडस्लाइड में 214 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 38 लोग लापता हैं.

वहीं, उत्तराखंड में मॉनसून आने के बाद से अब तक 52 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19 लोग लापता हैं. राज्य को 650 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में गुरुवार को लैंडस्लाइड में तीन मकान ढह गए. इतना ही नहीं कोटेद्वार में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से ट्रक भी बह गए. 

1- उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में भराभराकर गिरे तीन मकान 

उत्तराखंड में बाढ़ और लैंड स्लाइड का कहर जारी है. उधम सिंह नगर में तीन मकान भरभराकर गिर गए. तस्वीरें सामने आते ही हड़कंप मच गया. 
 

2- उत्तराखंड: कोटद्वार में बढ़ा नदी का जलस्तर, अचानक बह गया ट्रक

हिमाचल के बाद अब उत्तराखंड में भी कुदरत जमकर कहर बरपा रही है. कोटद्वार में मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और कई ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गये. पांच लोगों को काफी मशक्कत के बाद सैलाब के बीच से बचाया जा सका. 

Advertisement

 

3- शिमला में लैंडस्लाइड में दबा शिव मंदिर

शिमला में समर हिल्स इलाके में बना शिव मंदिर सोमवार को लैंडस्लाइड में दब गया था. उस समय मंदिर में 20 लोग मौजूद थे. अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जबकि बाकी को निकालने के लिए टीमें जुटी हुई हैं. 

 


4- देहरादून में लैंडस्लाइड से कई घर तबाह

देहरादून के विकासनगर में गुरुवार को लैंडस्लाइड हो गई. इसमें करीब 6 घरों को नुकसान पहुंचा है. इसके बाद इलाके को खाली करा लिया गया.
 


5- हिमाचल के सोलन में बारिश से पटरी के नीचे से जमीन ही बह गई

शिमला कालका हैरिटेज रेल लाइन के पास लैंडस्लाइड के बाद रेल की पटरियां हवा में लटकती नजर आने लगीं.

 

 

6- देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला रोड का हिस्सा बहा

 

 

7- हिमाचल के शिमला में हुआ लैंडस्लाइड 


कृष्णानगर में मंगलवार को हुए लैंडस्लाइड में करीब 8 घर एक के बाद एक कर ढह गए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत हुई है. इलाके में बारिश के चलते लैंडस्लाइड की आशंका के चलते 15 घरों को खाली कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. 
 

Advertisement



8- ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर

 


9- हिमाचल में बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

 

 

 

10- हिमाचल के कांगड़ा में 220 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

 




देहरादून में कई इलाकों में भरा पानी, रेस्क्यू में जुटी SDRF
 

 

 

 

Advertisement
Advertisement