IRCTC एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, तो वहीं दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी क्रम में IRCTC ने चेन्नई से दुबई जाने के लिए हवाई पैकेज लॉन्च किया है, जो 15 मार्च से 19 मार्च 2024 तक है. ये 4 रात और 5 दिन का टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को चेन्नई से दुबई, फ्लाइट से ले जाया जाएगा और उनके ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है.
इन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण
पहला दिन- पहले दिन आपको चेन्नई एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां, होटल में चेक इन और नाश्ता करने के बाद शाम को डेजर्ट सफारी के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद रात को वापस होटल में ही डिनर होगा.
दूसरा दिन- नाश्ते के बाद शॉपिंग के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद दुबई शहर का भ्रमण करवाया जाएगा. इस दौरान आपको बुर्ज खलीफा देखने का भी मौका मिलेगा. इसके बाद शाम को मरीना क्रूज पर डिनर करने का मौका मिलेगा.
तीसरा दिन- इस टूर के तीसरे दिन अबु धाबी ले जाया जाएगा. वहां पर शेख जायद ग्रेंड मस्जिद देखने को मिलेगी. उसके बाद शाम को दुबई वापस आना होगा और फिर वहीं डिनर होगा.
चौथा दिन- इस दिन दुबई का एक्वेरियम और अंडरवॉटर जू दिखाने ले जाया जाएगा. उसके बाद रात का डिनर दुबई के होटल में ही होगा.
पांचवां दिन- पांचवे दिन होटल से चेक आउट करने के बाद मिरेकल गार्डन और ग्लोबल विलेज दिखाने ले जाया जाएगा. उसके बाद शारजाह एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा. वहां से चेन्नई की रिटर्न फ्लाइट मिलेगी.
कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 91500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. वहीं, दो लोगों के एक साथ रुकने पर पैकेज का मूल्य 92500 रुपये प्रति व्यक्ति है. जबकि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 105500 रुपये प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 89700 रुपये (बेड सहित) और 79500 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.
बुकिंग कैसे करें
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको चेन्नई के IRCTC ऑफिस में अप्लाई करना होगा. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करें.
Mr. Cowthman NS – 8287931974
Mr. John – 8287931968
Yokesh - 9003140682