ईरान के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस तनाव के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान ने ईरान पर हवाई हमले से पहले अमेरिका से चर्चा की थी? ऐसे में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब ये पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की तरफ से ईरान के हमले के जवाब को लेकर अमेरिका से किसी तरह के सुझाव मांगे गए थे?