'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' ये वो लाइन है जिसको लेकर बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के मंच पर बवाल मच गया था. ऐसे तो यह लाइन महात्मा गांधी की सभा में गाई जाने वाली एक मशहूर भजन की है, लेकिन उसी भजन को बीते दिन बीजेपी के मंच पर एक भोजपुरी सिंगर ने गई. गायिका थीं देवी - उन्होंने जैसे ही यह लाइन 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' बोलीं कि सभा में हंगामा मच गया. लोग नारेबाजी करने लगे और फिर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी. आजतक ने इस पूरे विवाद पर भोजपुरी सिंगर देवी से बात की.
सिंगर देवी ने कहा, "मैंने गाना जब शुरू किया तब तक तो माहौल ठीक था, लेकिन जैसे ही उसमें लाइन आई ईश्वर अल्लाह तेरो नाम तो अल्लाह के नाम से कुछ जो वहां लोग थे उसका उन्होंने विरोध शुरू कर दिया, और बहुत ज्यादा हंगामा शुरू कर दिया."
यह भी पढ़ें: 'रघुपति-राघव राजा राम' को कैसे, क्यों और किसने बनाया ईश्वर और अल्लाह का नाम, जानें पूरी कहानी
'अफरा-तफरी मची तो मैं घबरा गई...'
सिंगर देवी ने आजतक से बातचीत में कहा, "हंगामा इस कदर उन्होंने करना शुरू कर दिया कि जो आयोजक थे, वो लोग भी अफरा-तफरी में आ गए कि आखिर इसको कैसे मैनेज किया जाए. मैं भी घबरा गई कि भाई क्या मैटर हो गया. तो फिर मैं लोगों के बीच में आई और मैंने लोगों से कहा कि अगर मेरी किसी बात से आपको तकलीफ हुआ है तो मैं आपको सॉरी कहना चाहती हूं."
'वसुधैव कुटुंबकम की बात कहता है भारत'
विरोध का सामने करने के बाद सिंगर देवी ने सॉरी भी बोला और आजतक से बातचीत में कहा, "लेकिन हमारा भारत देश जो है वो तो वसुधैव कुटुंबकम की बात कहता है. हमारा पूरा जो विश्व है वो हमारा मतलब परिवार है, उसको ऐसा मानते हैं. हमारे भारत की ये संस्कृति है. हिंदू धर्म तो सबको लेकर चलने वाला धर्म है, लेकिन अगर किसी को अल्लाह से प्रॉब्लम है तो मैंने उसके लिए सॉरी भी लोगों को बोला."
यह भी पढ़ें: 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' पर गहराया विवाद, कांग्रेस के बाद लालू यादव ने भी बीजेपी को घेरा
सिंगर ने खुद माफी मांगी या किसी के कहने पर?
सिंगर देवी से यह पूछे जाने पर कि क्या मंच पर किसी ने उनसे माफी मांगने को कहा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "देखिए ऐसा था कि जो नेता गण भी थे वो मेरे सपोर्ट में ही थे. उन लोगों को यह लगा कि कहीं अगर देवी सॉरी नहीं बोलती है और हंगामा बिल्कुल बढ़ता चला जाएगा, तो मुझे ऐसा क्योंकि मैं भी इसके लिए प्रिपेयर्ड नहीं थी. मुझे ऐसा लगा कि कुछ लोगों ने कहा कि ठीक है आप थोड़ा सॉरी बोल दीजिए."