scorecardresearch
 

बेंगलुरु: नाबालिग से रेप के आरोप में बैडमिंटन कोच गिरफ्तार, फोन में मिली लड़कियों की न्यूड तस्वीरें

आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है, जो स्थानीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कोच के तौर पर काम कर रहा था. पीड़िता दो साल पहले उसकी कोचिंग में शामिल हुई थी. ट्रेनिंग के बहाने वह बार-बार लड़की को अपने घर ले जाता था और चुप रहने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता था.

Advertisement
X
बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके से बाल यौन शोषण का एक भयावह मामला सामने आया है. 26 वर्षीय बैडमिंटन कोच को 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने और अन्य नाबालिगों से संबंधित अश्लील सामग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है, जो स्थानीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कोच के तौर पर काम कर रहा था. पीड़िता दो साल पहले उसकी कोचिंग में शामिल हुई थी. ट्रेनिंग के बहाने वह बार-बार लड़की को अपने घर ले जाता था और चुप रहने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता था.

यह अपराध तब प्रकाश में आया जब छुट्टियों में अपनी दादी से मिलने गई लड़की ने गलती से अपनी दादी के फोन से कोच को न्यूड तस्वीर भेज दी. इससे हैरान होकर दादी ने बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

हुलीमावु पुलिस ने सुरेश बालाजी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए. उसके फोन में 13 से 16 साल की उम्र की आठ नाबालिग लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और वीडियो पाए गए. जांच से पता चला कि कोच ने ट्रेनिंग सेंटर की कई लड़कियों का शोषण किया होगा.

Advertisement

आरोपी को 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement