पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मई के पहले हफ्ते में मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी. वह धुलियान और समशेरगंज समेत उन इलाकों का दौरा करेंगी जहां 8 से 11 अप्रैल के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. बंगाल सीएम ने कहा कि दो वार्डों के बीच झगड़ा हुआ था, हम इस साजिश को जल्द ही बेनकाब करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुर्शिदाबाद में जो हुआ वो बहुत दुखद है. हम दंगा नहीं चाहते. धुलियान में दो वार्डों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें कुछ लोग शामिल थे और कुछ लोग बाहर से आए थे. हम इस साजिश का भंडाफोड़ करेंगे.'
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम उन सभी परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. हम उनकी देखभाल करेंगे. हम उनके लिए राज्य सरकार की 'बंग्लार बाड़ी' योजना के तहत आवास उपलब्ध कराएंगे. जिन दुकानों में तोड़फोड़ की गई है, हम उनकी समीक्षा करेंगे और मैं सब कुछ करूंगी. मैं मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद का दौरा करूंगी.' बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं करने के लिए आलोचना की थी और कहा था कि वह हिंदुओं से नफरत करती हैं.
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में ओडिशा से 6 गिरफ़्तार, जानें मुख्य आरोपी से कनेक्शन
भगवा पार्टी ने माकपा पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि वामपंथी पार्टी ने झड़पों के दौरान मारे गए दो लोगों को अभी तक अपना कार्यकर्ता नहीं माना है, क्योंकि वे हिंदू थे. बता दें कि मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में कट्टरपंथियों की ने हरिगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. दिल्ली पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से जब बंगाल सीएम द्वारा हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी 'हिंदुओं से नफरत करती हैं.'
यह भी पढ़ें: जले हुए घरों में अब कैसे रह रहे मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अगर इस तरह के अत्याचार मुस्लिम भाइयों के खिलाफ किए गए होते तो बंगाल की मुख्यमंत्री आंदोलन कर रही होतीं और डेरा डाल रही होतीं. इधर ममता बनर्जी राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी, आरएसएस समेत बीएसएफ तक को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं.