पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में करीब 10 दिन चली हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल तैनात हैं. इस मामले में ओडिशा के झारसुगुड़ा से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी जिया उल शक के दो बेटे भी शामिल हैं. बंगाल पुलिस की STF और SIT मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और अब तक 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं.