scorecardresearch
 

'भाई, मैं तुम्हें इस बार राखी नहीं बांध पाऊंगी...', नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा इमोशनल मैसेज, पति को ठहराया जिम्मेदार

आंध्र प्रदेश की एक 24 साल की लेक्चरर ने अपनी शादी के सिर्फ 6 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली. अपने नोट में, उन्होंने पति पर शारीरिक शोषण और अपमान का आरोप लगाया है और आरोपी परिवार को सजा दिलाने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
महिला ने सुसाइड नोट में पति पर लगाए गंभीर आरोप (Photo: ITG)
महिला ने सुसाइड नोट में पति पर लगाए गंभीर आरोप (Photo: ITG)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा ज़िले की एक 24 साल की लेक्चरर ने शादी के 6 महीने बाद ही सुसाइट कर लिया. सुसाइड नोट में, उसने अपने पति और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नोट में अपने भाई को संबोधित करते हुए, महिला ने रक्षाबंधन का आखिरी मैसेज लिखा: "अरे भाई, अपना ख्याल रखना, हो सकता है इस बार मैं तुम्हें राखी न बांध पाऊं."

श्रीविद्या नाम की यह महिला एक प्राइवेट कॉलेज में कार्यरत थी और उसने 6 महीने पहले ही गांव के सर्वेक्षक रामबाबू से शादी की थी.

महिला ने नोट में लिखा कि शादी के ठीक एक महीने बाद, रामबाबू कथित तौर पर नियमित रूप से नशे में घर आने लगे, उन्हें पीटने लगे और मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. 

'बेड पर पटका, मुक्का मारा...'

सुसाइड नोट में, श्रीविद्या ने खुद के साथ हुए भावनात्मक और शारीरिक आघात के बारे में लिखा है. उन्होंने बताया कि कैसे रामबाबू ने एक अन्य महिला के सामने उन्हें अपमानित किया और उन्हें 'बेकार' कहा. उन्होंने बताया कि उनके साथ शारीरिक रूप से मारपीट की गई, जिसमें उनका सिर बिस्तर पर पटकना और पीठ पर मुक्का मारना भी शामिल था.

यह भी पढ़ें: 'मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न करें...', दिल्ली में सुसाइड नोट लिखकर CA ने की खुदकुशी

Advertisement

श्रीविद्या ने अपनी इस हालत के लिए अपने पति और उनके परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया और उन्होंने अपने सुसाइड नोट में गुजारिश की कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement