scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें पाकिस्तानी सेना के 14 सैनिकों सहित 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए शेयर की.

Advertisement
X
 पाकिस्तान के क्वेटा में आज रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ
पाकिस्तान के क्वेटा में आज रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें पाकिस्तानी सेना के 14 सैनिकों सहित 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए शेयर की. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 
 
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरा रेलवे स्टेशन ही उड़ा डाला, 14 PAK सैनिकों समेत 25 लोग मारे गये

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें पाकिस्तानी सेना के 14 सैनिकों सहित 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद बलूच ने मीडिया को बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का 8वां बर्थडे, हर साल करते हैं सेलिब्रेट, नोटबंदी से है कनेक्शन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के जरिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

'मुसलमानों के लिए हमने बहुत काम किया, उन्हें इधर-उधर नहीं जाना चाहिए', आरा में बोले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आरा में कहा कि हमने मुसलमानों के लिए काफी काम किया है जबकि विपक्ष ने उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है. उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा, 'चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए हमने काम किया है. मुसलमान समुदाय के लिए हमने काफी काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई. मदरसों के शिक्षकों को वही सैलरी दी जो सरकारी शिक्षक को दी जाती है.

Advertisement

'हम आपको आदिवासी कहते हैं, बीजेपी आपको वनवासी बुलाती है', झारखंड में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रैली में 'झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटियां' गिनाईं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दलितों के पास नहीं जाते, सिर्फ उद्योगपतियों के परिवारों की शादी में जाते हैं.

गौतम गंभीर से छीनी जाएगी टीम इंड‍िया के हेड कोच की ज‍िम्मेदारी, अगर ऑस्ट्रेलिया में...

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम का 24 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले उसे साल 2000 में साउथ अफ्रीका के हाथों दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाना है, जहां वह 22 नवंबर से मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement