दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की तारीखों का आज ऐलान होना है. चुनाव आयोग दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा. वहीं, नेपाल सहित तीन देशों में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही. बिहार, सिक्किम, असम और नॉर्थ बंगाल सहित भारत के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1- आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी महीने में चुनाव हो सकता है. कहा जा रहा है कि चुनाव एक चरण में होगा. इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस हुए. कहा जा रहा है कि पांच सेकंड तक धरती हिलती रही.
3- लो ब्लड प्रेशर, बिगड़ती तबीयत... किसान नेता डल्लेवाल की हालत पर डॉक्टरों ने जताई चिंता
पिछले दिनों पंजाब सरकार ने अधिकारियों के जरिए कई बार कोशिश की कि डल्लेवाल मेडिकल हेल्प स्वीकार करें. अगर वे आमरण अनशन नहीं भी खत्म करना चाहते हैं, तो मेडिकल हेल्प ले लें. लेकिन कई कोशिशों के बावजूद डल्लेवाल ने सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया.
4- मुंबई में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मौत
मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित एक मल्टीस्टोरी इमारत की 11वीं मंजिल पर देर रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. घटना में एक 75 साल के बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.
5- उधर ट्रूडो सत्ता से गए, इधर ट्रंप ने फिर दोहरा दिया कनाडा को '51वां राष्ट्र' बनाने का ऑफर
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कनाडा में मौजूद काफी लोग देश को अमेरिका का 51वें स्टेट के तौर पर चाहते हैं. अमेरिका अब भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिसकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए जरूरत है.